परवेज़ अख्तर/सिवान :- प्रखंड मुख्यालय स्थित मनरेगा भवन के सभा कक्ष में गुरुवार को वरीय उप समाहर्ता सह सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा आयुष अनंत ने मुखिया तथा पंचायत सचिवों के साथ संयुक्त रूप से बैठक कर सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाओं की बिदुवार समीक्षा की। बैठक में उन्होंने मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना, कबीर अंत्येष्ठि योजना, मुख्यमंत्री दुर्घटना योजना का जायजा लिया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि सरकार इन योजनाओं में लंबित मामले के प्रति काफी सजग है। इसलिए इस योजनाओं के आवेदक को इसका लाभ जल्द पहुंचाने की जिम्मेदारी मुखिया तथा पंचायत सचिवों की है। उन्होंने बैठक में जानना चाहा कि पेंशन क्यों पेंडिग है। अगर पेंडिग हुआ तो उसे ठीक करने का प्रयास किया गया या नहीं।
सहायक निदेशक ने बताया कि 167 पेंशन का आवेदन है, जो त्रुटिपूर्ण होने के कारण स्वीकृत नहीं हो पा रहा है, जिसे सुधार कराने की जरूरत है। बीडीओ डॉ. अभय कुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना के तहत चार सौ रुपया, कबीर अंत्येष्टि योजना में तीन हजार रुपये तथा मुख्यमंत्री दुर्घटना योजना में 20 हजार रुपये भुगतान किया जाएगा। बैठक में मुखिया सुभाष सिंह, राजीव कुमार सिंह उर्फ संजय सिंह, सुशील मिश्रा, जितेंद्र पासवान, पवन सिंह, हीरालाल मांझी, नागेंद्र प्रसाद, सत्येंद्र राम, लालबाबू प्रसाद, ओमप्रकाश ठाकुर, राजकिशोर प्रसाद, पंचायत सचिव प्रभाष कुमार सिंह, मुन्ना शाही, शिवसतन राम, नंद किशोर राम आदि उपस्थित थे।