परवेज अख्तर /सीवान:- सदर प्रखंड में मतदाता जारूकता को लेकर छात्र-छात्राओं और जीविका दीदियों द्वारा रंगोली बनाया गया और लोगों में यह संदेश दिया गया कि आने वाले विधानसभा चुनाव में हर वोट की क्या कीमत है. आंगनवाड़ी द्वारा भी रंगोली बनाकर लोगों को जागरूक करने का कार्य किया गया. रंगोली में वोट के विभिन्न रूपों को दिखाया गया जैसे इवीएम में वोट देने के लिए अंगुली कैसे दबाना है?
सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखकर वोट की लाइन में कैसे खड़ा होनेा है और अपनी बारी आने पर ही वोट देने के लिए बूथ के अंदर जाना है. रंगोली के माध्यम से निष्पक्ष और साफ सुथरे चुनाव कराने के लिए प्रशासन की सजगता और सक्रियता को भी दिखाया गया है. इस अवसर पर सदर बीडीओ राकेश कुमार, डीआरसीसी मैनेजर सुनीता शुक्ला, स्काउट गाइड के भानु शुक्ला के अलावा राजकुमारी, जीविका के बीपीएम, सीडीपीओ के अलावा आंगनवाड़ी सेविकाएं और जीविका दीदियां मौजूद थीं.