सिवान में प्रवासी व्यक्तियों का भौतिक सत्यापन कर मतदाता सूची में जोड़ें नाम : डीएम

0
siwan ke DM amit kumar

परवेज़ अख्तर/सिवान :- जिले में बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारी तेज हो गई है। गुरुवार को जिला निर्वाची पदाधिकारी सह जिलाधिकारी अमित कुमार पांडेय ने 105 सिवान सदर विधानसभा क्षेत्र में स्थित मतदान केंद्रों का औचक निरीक्षण किया। डीएम ने शहरी क्षेत्र के राजकीय मध्य विद्यालय कचहरी, मोती स्कूल स्थित मतदान केंद्र संख्या 239 व 240 तथा जिला निबंधन कार्यालय स्थित मतदान केंद्र संख्या 223 व 224, सहित ग्रामीण क्षेत्रों के मतदान केंद्र संख्या 66,67 व 67(क) उत्क्रमित मध्य विद्यालय नत्थूछाप, मतदान केंद्र संख्या 99, 99(क) राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय, पडरिया एवं मतदान केंद्र संख्या 40 राजकीयकृत प्राथमिक विद्यालय, महम्मदपुर, बड़हरिया में उपलब्ध मूलभूत सुविधाओं पेयजल, शौचालय, रैम्प, विद्युत कनेक्शन आदि का जायजा लिया।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

इस दौरान जिलाधिकारी ने उपस्थित बीएलओ से मतदान केंद्र के मतदाताओं के बारे में विस्तृत जानकारी लेते हुए सभी प्रवासी व्यक्तियों का भौतिक सत्यापन कर उनका नाम मतदाता सूची में अनिवार्य रूप से जोड़ने का निर्देश दिया। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि कार्य में किसी भी प्रकार की कोताही नहीं बरती जानी चाहिए, अन्यथा संबंधित बीएलओ के विरुद्ध कार्रवाई होगी। इस संबंध में निर्वाची पदाधिकारी एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी सिवान सदर को इसे सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया।

जिला पदाधिकारी द्वारा मतदान केंद्रों पर उपस्थित सेक्टर पदाधिकारियों से भेद्य मतदाताओं एवं भेद्यता के लिए जिम्मेवार लोगों के बारे में जानकारी प्राप्त कर उन सभी लोगों का नाम भेद्यता के लिए जिम्मेवार व्यक्तियों की सूची डालकर अविलंब प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का भी निर्देश दिया। निरीक्षण के दौरान अपर समाहर्ता सह निर्वाची पदाधिकारी रमण कुमार सिंहा, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी सह जिला सांख्यिकी पदाधिकारी रवि रंजन राकेश, सदर प्रखंड विकास पदाधिकारी रमेंद्र कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी, बड़हरिया समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।