- डीआरडीए निदेशक मृत्युंजय कुमार की अध्यक्षता में हुई बैठक
- योजना तैयार कर किसानों को केसीसी ऋण मुहैया कराएं
परवेज़ अख्तर/सिवान : जिला परिषद के सभागार में शुक्रवार को कृषि आधारभूत निधि (एफपीओ) की जिलास्तरीय अनुश्रवण समिति की बैठक डीआरडीए निदेशक मृत्युंजय कुमार की अध्यक्षता में हुई। इसमें सभी बैंकों को प्लान तैयार कर प्रधानमंत्री सम्मान निधि योजना से जुड़े किसानों को हर हाल में किसान क्रेडिट कार्ड का लाभ देने का निर्देश दिया गया है। इसमें लापरवाही नहीं बरते जाने की बात कही गई। इसके अलावा जिले में ऋण जमानुपात का जो इस समय 34 फीसद है। इसे बढ़ाकर इस साल के अंत तक 40 फीसद करने का निर्देश दिया गया।
डीडीएम नाबार्ड अफताबुद्दीन ने कृषि संबंधित योजनाओं को विस्तार से बताते हुए बैंकों को इसमें सहयोग करने की बात कही। कृषि उत्पादक संगठन के गठन के लिए कलस्टर को चिह्नित कर फलों, सब्जियों, नकदी फसल, के मूल्य संवर्धन व प्रसंस्करण की आवश्यकता वाली फसल की पहचान करने को कहा गया। एलडीएम नरेंद्र कुमार ने बैंकों की विभिन्न योजनाओं के तहत दिए जाने वाले लोन एवं प्रगति पर प्रकाश डाला।
बैठक में कृषि, मत्स्य, पशुपालन, आत्मा आदि विभाग की योजनाओं पर भी चर्चा की गई। साथ ही किसानों के लिए चलाई जा रही योजनाओं का लाभ उनतक पहुंचाने पर जोर दिया गया। मौके पर जिला कृषि पदाधिकारी राजेंद्र कुमार पाल, जिला सहकारिता पदाधिकारी संतोष कुमार झा, आत्मा में परियोजना निदेशक शिलाजीत सिंह, वरीय उप समाहर्ता बैंकिग सहित सभी बैंकों के प्रतिनिधि शामिल थे।