परवेज अख्तर/सिवान : जिले के लकड़ी नबीगंज के मदारपुर में इंटर के रिजल्ट में पुन: मूल्यांकन को ले प्रखंड के पड़ौली, लकड़ी, बसौली, किशुनपुरा,लखनौरा, खवासपुर, बाला, भोपतपुर, नबीगंज, सूरजपुरा, डुमरा, बलडीहा समेत दर्जनों गांवों के विद्यार्थियों का आक्रोश फुट पड़ा और वे शनिवार को मदारपुर एनएच 101 को जमकर प्रदर्शन किया। इस दौरान सड़क पर टायर जलाकर आगजनी की तथा शिक्षा मंत्री तथा बिहार बोर्ड के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की। छात्रों में अरुण कुमार, नितेश कुमार, सनी कुमार, अंकित कुमार, शिवम कुमार, प्रिंस कुमार, विशाल कुमार सिंह, गोलू, बसंत कुमार, सौरभ कुमार, राजा, आसिफ, पप्पू, नीरज, आशीष, शमशाद, सुहैल, अबरार
आदि छात्रों का कहना था कि बोर्ड द्वारा निकाले गए रिजल्ट में व्यापक पैमाने पर अनियमितता की गई है जिसे हम लोग कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे। जब तक सरकार और शिक्षा मंत्री और बिहार बोर्ड पूरा निष्पक्ष जांच कर रिजल्ट नहीं निकालती है तब तक यह चक्का जाम और प्रदर्शन जारी रहेगा। छात्रों के उग्र प्रदर्शन और सरकार विरोधी नारे के कारण एनएच पर चार घंटे से अधिक आवागमन ठप रही। जाम की सूचना पर पहुंचे लकड़ी नबीगंज ओपी प्रभारी रवींद्र पाल, सीओ पंकज कुमार, बसंतपुर थानाध्यक्ष उदय कुमार मानवाधिकार संरक्षण के उपाध्यक्ष मनीष कुमार सिंह आदि ने छात्रों को समझा-बुझाकर कर जाम हटवाया। छात्रों ने मूल्यांकन को ले शिक्षामंत्री के नाम ज्ञापन बीडीओ को सौंपा। छात्रों का आरोप था कि हमलोग साल भर अपना समय पढ़ाई में लगाए। अच्छे से तैयारी कर परीक्षा दिए, लेकिन अनसुलझे शिक्षकों द्वारा मूल्यांकन कर हमलोगों को फेल कर दिया गया है। महाराजगंज एसडीओ मंजीत कुमार के द्वारा दूरभाष पर त्वरित कार्रवाई के आश्वासन पर छात्र शांत हुए और यातायात को बहाल किया गया। इस मौके पर विनोद सिंह, राजू साह, मृत्युंजय पांडेय, राजद नेता सुरेंद्र पांडेय, नरेंद्र सिंह, गुड्डू पटेल आदि भी शांति व्यवस्था करने में सहयोग दिया।[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]
इंटर के छात्रों ने पुनः मूल्यांकन को ले सड़क जाम कर की आगजनी
विज्ञापन