तरवारा के चांचोपाली के तालाब में नहाने के क्रम में दो छात्र डूबे, एक की मौत

0
dubne se chatr ki maut

परवेज़ अख्तर/सिवान:- जिले के जी.बी. नगर थाना क्षेत्र के चांचोपाली गांव में रविवार को तालाब में स्नान करने के दौरान दो छात्र डूब गए। डूबे बच्चों को ग्रामीणों ने किसी तरह प्रयास कर तालाब से बाहर निकाला और दोनों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने एक को मृत घोषित कर दिया। जबकि घायल दूसरा बच्चा इलाजरत था। मृत छात्र जलालपुर निवासी मनोज बैठा उर्फ करीमन बैठा का पुत्र आशीष कुमार उर्फ क्रांति है, जबकि घायल की पहचान संतोष बैठा के पुत्र सचिन कुमार के रूप में हुई।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

सूचना पर पहुंची पुलिस ने पोस्टमार्टम बाद शव स्वजनों को सौंप दिया। घटना के बाद दोनों परिवार में कोहराम मचा हुआ है। बताया जाता है कि आशीष कुमार उर्फ क्रांति तथा सचिन कुमार दोनों दोस्त थे। वे दोनों रविवार को चांचोपाली गांव स्थित तालाब में स्नान करने गए थे। इस दौरान गहरे पानी में जाने के दौरान दोनों डूब गए। किसी ने इसकी सूचना स्वजनों को दी। ग्रामीणों के सहयोग से दोनों को तालाब से निकाला गया और तरवारा स्थित एक निजी अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया जहां से चिकित्सकों ने दोनों की स्थिति गंभीर देखते हुए सदर अस्पताल रेफर कर दिया। स्वजन दोनों को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाए जहां चिकित्सकों ने आशीष कुमार उर्फ क्रांति को मृत घोषित कर दिया। वहीं संतोष बैठा का पुत्र सचिन का इलाज चल रहा है।

आाशीष की मौत से स्वजनों में मचा कोहराम 

तालाब में डूबने से हुई आशीष की मौत के बाद स्वजनों में कोहराम मच गया। स्वजनों के चीत्कार से पूरा माहौल गमगीन हो गया। मृतक की मां, भाई व अन्य स्वजनों का रो-रोकर बुरा हाल था। आसपास के ग्रामीण स्वजनों को ढांढ़स बंधा रहे थे। स्वजनों के चीत्कार से पूरा माहौल गमगीन हो गया। मृतक दो भाई में सबसे बड़ा था। वह तरवारा बाजार स्थित आइडियल हाई स्कूल में वर्ग 8 का छात्र था, जबकि घायल सचिन मध्य विद्यालय माधोपुर में वर्ग 8 में पढ़ता है। आशीष तथा सचिन दोनों दोस्त थे।