परवेज अख्तर/सिवान :- जिले के एमएच नगर थाना के तेलकथू में शुक्रवार की संध्या दो पक्षों में भूमि विवाद में हुई मारपीट एवं पत्थरबाज़ी में एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। घायलों में एक पक्ष से अनिल यादव, श्यामनंद यादव, राहुल यादव, सोनू कुमार शामिल हैं, जबकि दूसरे पक्ष से मनोरमा देवी, विजेता कुमारी, शेषमुनी देवी, संदीप यादव, प्रमोद यादव, नागेंद्र यादव, वंदना देवी, पूजा कुमारी, सुरेंद्र यादव शामिल हैं। ज्ञात हो कि बबन यादव के आवेदन पर शुक्रवार को तेलकथू में सीओ के नेतृत्व में अतिक्रमण हटाने पुलिस बल गया था, जिसमें महिलाओं के उग्र तेवर से अतिक्रमण नहीं हट सका और पुलिस बैरंग लौट गई। वही देर संध्या दोनों पक्षों के बीच पत्थरबाजी एवं मारपीट हुई जिसमें दर्जन भर से अधिक लोग घायल हो गए। वहीं एक पक्ष अनिल यादव ने स्थानीय थाना में आवेदन देकर दूसरे पक्ष की महिलाओं समेत दर्जन व्यक्तियों को आरोपित किया है, जबकि दूसरे पक्ष का आवेदन नहीं आया है। लोगों का कहना है कि दूसरे पक्ष के लोगों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है। इस मामले में पुलिस कुछ भी बताने से इन्कार किया।[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]
भूमि विवाद में हुई मारपीट व पत्थरबाजी में दर्जन भर घायल
विज्ञापन