परवेज़ अख्तर/सीवान:
गुरुवार को भारत एकता मिशन के तत्वाधान में भीम आर्मी व आजाद समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सरकारी क्षेत्रों के निजीकरण पर रोक समेत अन्य मांगों के समर्थन में आजाद समाज पार्टी के जिलाध्यक्ष नेमत खान आजाद के नेतृत्व में शहर के गोपालगंज मोड़ स्थित अम्बेडकर पार्क से शुरू होकर पटेल चौक होते हुए समाहरणालय गेट तक मार्च निकालकर विरोध जताया. जिसके बाद मार्च सभा मद तब्दील हो गया. इस दौरान सभी कार्यकर्ता अपने हाथों में तख्तियां लेकर विरोध जता रहे थे.अपने संबोधन में जिलाध्यक्ष नेमत खान आजाद ने कहा कि वर्तमान केंद्र की सरकार कल्याणकारी राज्य की अवधारणा को छोड़कर पूंजीवादी व जातिवादी व्यवस्था को थोपने का काम कर रही है. इससे देश के कमजोर, शोषित वंचित वर्ग के लोग बर्बादी के कगार पर खड़े हो चुके है.
इस दौरान उन्होंने राष्ट्रहित की भावना को ध्यान में रखते हुए सरकारी उपक्रमों/संस्थानों/विभागों का निजीकरण तत्काल प्रभाव से रोकने, निजी क्षेत्रों में अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक समुदाय के आनुपातिक प्रतिनिधित्व सुनिश्चित करने, लैटरल इंट्री, आउटसोर्सिंग एवं संविदा जैसी छात्र विरोधी नीतियों को त्यागकर छात्रों व युवाओं को रोजगार सुनिश्चित करने, सफाईकर्मियों की अस्थायी नियुक्ति को तत्काल प्रभाव से स्थायी नियुक्ति सुनिश्चित करने व वर्तमान सत्र में पास किए गए तीनों कृषि विधेयकों को तत्काल प्रभाव से रद करने की मांग समेत अन्य मांगों का ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा.
इस मौके पर आज़ाद समाज पार्टी जिला अध्यक्ष एवं सिवान सदर प्रत्यासी नेमत खान आजाद, भीम आर्मी जिला अध्यक्ष दीपक सम्राट महाराजगंज विधानसभा प्रत्याशी एजाज सिद्दीक भीम आर्मी जिला सचिव आचार्य रवि, भीम आर्मी जिला संरक्षक एहसान अहमद, भीम आर्मी आजाद समाज पार्टी जिला उपाध्यक्ष महताब साहब तथा सभी प्रखंड और पंचायत के पदाधिकारी मौजूद रहे।