स्थानीय लोगों ने लिया वृक्ष संरक्षण का संकल्प
परवेज अख्तर/सीवान:
जिले के हुसैनगंज प्रखंड के हथौड़ा गांव स्थित श्री बांके बिहारी श्रीकांत धाम के प्रांगण में शुक्रवार नेहरू युवा केंद्र के तत्वावधान में 101 वृक्ष लगाकर उनके संरक्षण का संकल्प लिया गया। इस अवसर पर नेहरू युवा केंद्र के जिला समन्वयक कार्तिकेय सिंगला एवं स्वयंसेवक तथा भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य प्रभाकर कुमार पांडेय उर्फ गोल्डन बाबू मंदिर प्रबंध समिति के सदस्य एवं स्थानीय ग्रामीण उपस्थित थे। इस अवसर पर लोगों को वृक्षारोपण के प्रति जागरूक करते हुए श्री पांडेय ने बताया कि एक वृक्ष सौ पुत्र के समान होते हैं जीवन के प्रत्येक अवसर पर लकड़ी की आवश्यकता पड़ती है और यदि लकड़ी जीवन से समाप्त कर दिया जाए तो सभ्यता ही समाप्त हो जाएगी।
उन्होंने कहा कि वन यदि समाप्त हो जाएंगे तो संस्कृति और सभ्यता को बचाना मुश्किल हो जाएगा। इस अवसर पर स्थानीय लोगों ने लगाये गए वृक्ष के संरक्षण का संकल्प लिया। मंदिर प्रबंध समिति अध्यक्ष ए.के पांडेय ने अपने वर्चुअल संबोधन में कहा कि वृक्ष के संरक्षण में जो भी आवश्यक कदम होंगे उसे प्रबंध समिति उठाएगी। इस अवसर पर मंदिर प्रबंध समिति के सचिव अरविंद कुमार पांडेय कहां की वन के समाप्त होने से भीषण गर्मी और पर्यावरण में बदलाव हुआ है यदि वृक्षारोपण किया जाए तो प्रदूषण को बहुत हद तक नियंत्रित किया जा सकता है। इस अवसर पर मैनेजर साहब संदीप कुमार विकास कुमार चंदन यादव राजकुमार सुमित यादव रोहित कुमार अनुज प्रिंस आदि उपस्थित थे।