शराब बरामदगी मामले में तरवारा पुलिस व उत्पाद विभाग को मिली सफलता

0
sharab baramad

परवेज़ अख्तर/सीवान:
यूपी से शराब की खेप नौतन के रास्ते सीवान लाए जाने की सूचना के बाद उत्पाद विभाग की टीम ने नौतन थाना क्षेत्र के बंका मोड़ के समीप औचक वाहन चेकिंग अभियान चलाकर भारी मात्रा में शराब से लदी बोलेरो जप्त कर लिया। इस दौरान चालक को गिरफ्तार कर लिया गया।उत्पाद अधीक्षक प्रियरंजन ने बताया कि स्थानीय लोगों द्वारा यूपी से शराब की खेप नौतन के रास्ते सीवान लाए जाने की सूचना के बाद टीम गठित कर एसआई उमेश चंद्र राय अरविंद कुमार सिंह के नेतृत्व में बंका मोड़ पर यूपी से सीमा पार कर आ रहे सभी वाहनों की औचक सघन तलाशी शुरु कर दी गयी।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

पुलिस को देखते ही बोलेरो चालक वाहन लेकर भागने लगा। इसके बाद पुलिस ने पीछा कर पकड़ लिया। बोलेरो की सघन तलाशी के दौरान 1710 बोतल देसी शराब बंटी बबली बरामद किया गया। इसके बाद बोलेरो को जप्त कर लिया गया गिरफ्तार बोलेरो चालक से पूछताछ कर उसकी निशानदेही पर शराब कारोबारियों के ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है।वहीं उत्पाद अधिनियम के तहत बोलेरो चालक को जेल भेज दिया गया। मौके पर एसआई अजीत कुमार सुमेधा कुमारी व उत्पाद बिभाग के जवान शामिल थे।