परवेज़ अख्तर/सीवान:
भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी के भवन में एक बैठक आहूत की गई. बैठक को संबोधित करते हुए रेड क्रॉस के सचिव रत्नेश कुमार सिंह ने कहा की सीवान शाखा ने रक्तदान के क्षेत्र में पूरे बिहार में प्रथम स्थान पाया है. उन्होंने आगे कहा कि यह सम्मान बिना सीवान के रक्तदाता समूह के सहयोग के बिना संभव नहीं था. इस उपलब्धि पर पिछले दिनों राज्य शाखा के अध्यक्ष द्वारा सीवान इकाई के सचिव को सम्मानित किया गया. श्री सिंह को विशेषकर साबुन, सैनिटाइजर तथा मास्क जरूरतमंद लोगों के बीच वितरित करने के लिए प्रदान किया गया. सचिव ने इस उपलब्धि को रक्तदाता समूह की उपलब्धि बताया.
इस अवसर पर संत निरंकारी मंडल के संयोजक रमेश कुमार सिंह, सीवान ब्लड डोनर क्लब, डिस्ट्रिक्ट ब्लड डोनर टीम तथा जय रक्तवीर के पदाधिकारियों को अंग वस्त्र एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया. साथ ही साथ रक्तअधिकोष के कर्मचारियों सतीश कुमार पांडे, अंबालिका सिन्हा, अर्चना कुमारी के सहयोग एवं अथक परिश्रम के लिए अंग वस्त्र एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया तथा उनसे भविष्य में सहयोग की अपेक्षा की.संत निरंकारी के संयोजक रमेश कुमार सिंह ने इस ऐतिहासिक क्षण को यादगार बनाने के लिए कहा कि आइए हम एक राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाकर सीवान को राष्ट्रीय पटल पर स्थापित करें.
इस अवसर पर प्रबंध समिति के सदस्य राजीव रंजन राजू, निलेश कुमार वर्मा, साहिल मकसूद, पंकज कुमार सिंह, नवीन सिंह परमार, डॉ विजय कुमार पांडे, मनोज कुमार सिंह, राजेश कुमार राजू, प्रशांत कुमार समेत रेड क्रॉस कर्मी वीरेंद्र पांडे, मल्लिका कुमारी, रियाजुद्दीन अनवर, विनोद कुमार सिंह, रवि कुमार, ब्रजेश कुमार सिंह,मो.सलीम, वैस अली,शाहिल मकसूद,मो.सलमान,समेत अनेक समाजसेवी उपस्थित थे.