अस्पताल रोड सिर्फ नाम का है वनवे, प्रतिदिन लगता है जाम

0
jaam laga

परवेज अख्तर/सिवान:
यातायात को व्यवस्थित बनाने के लिए अस्पताल रोड को वनवे बनाया गया है। लेकिन वाहन चालक इन मार्गो पर यातायात नियमों का पालन नहीं करते है। वन वे होने के बावजूद भी दोनों तरफ वाहनों का आना-जाना लगा रहता है। इस वजह से अस्पताल रोड में प्रतिदिन जाम की समस्या बनी रहती है। हालांकि तैनात ट्रैफिक जवान के लाख समझाने के बावजूद वाहन चालक उनकी एक भी सुनने को तैयार नहीं होते हैं। वहीं निजी क्लीनिकों के पास बेतरतीब ढंग से लगे बाइक जाम का दूसरा कारण कारण हैं।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

अधिकांश क्लीनिक व अस्पताल में पॉर्किग की समुचित व्यवस्था व्यवस्था नहीं होने के कारण के सड़क पर बाइक व चार पहिया वाहन दिनभर खड़ी रहती है। इससे जाम की समस्या उत्पन्न हो जाती है। ठेला व खोमचावालों की वजह से भी लगता है जाम : अस्पताल रोड में ठेला व खोमचावालों की वजह से भी जाम लगा रहता है। करीब 50 से भी अधिक ठेला व खोमचा वाले सड़क पर ही ठेला लगाकर दैनिक दिनचर्या के खाने-पीने की समान बेचते हैं। इससे भी सड़क संकीर्ण हो जाती है और लोगों का राह चलना मुश्किल हो जाता है।बाजार की सड़कों पर है अवैध कब्जा

तेलहट्टा बाजार, बड़ी मस्जिद के समीप, थाना रोड, शांति वृट आदि मुख्य सड़कों पर दुकानदारों का सड़क पर अवैध कब्जा है। इससे सड़क संकीर्ण हो गई है। सड़क के दोनों किनारे स्थाई दुकानदारों ने अपनी दुकान की छज्जा बाहर निकाल दिए है। साथ ही वे दुकान को भी सड़क पर लगाते है या वे सड़क पर अपनी दुकान का सामान रख देते है। इससे सड़क पर जाम की समस्या बनी रहती है। लोगों का कहना है कि अगर दुकानदार अपनी सामान को दुकान के अंदर ही रखे तो जाम की समस्या से कुछ हद तक निजात मिल जाएगी।

कहते हैं अधिकारी

वन वे होने के कारण बड़ी गाड़ियों को रोका जाता है, लेकिन वाहन चालक दूसरे रास्ते से अस्पताल रोड में प्रवेश कर आना-जाना करते है। जिस पर कार्रवाई भी होती है।

शाहजहां खान, ट्रैफिक इंचार्ज