दहेज को ले विवाहिता की हत्या कर शव जलाया, प्राथमिकी दर्ज

0

परवेज़ अख्तर/सिवान:
जिले के एमएच नगर थाने के बड़का टड़ीला में मंगलवार की रात दहेज को ले ससुराल वालों पर विवाहिता की हत्या कर शव को जला देने का आरोप विवाहिता के स्वजनों ने लगाया है। इस मामले में मृतका खुशबू की बहन प्रीति कुमारी ने मृतका के पति, सास, ससुर, ननद व देवर सहित आठ लोगों को नामजद किया है। घटना के बाद सभी आरोपित फरार हैं। पीड़िता की बहन ने थाने में दिए आवेदन में कहा है कि मेरी बहन खुशबू की शादी इसी थाने के बड़का टड़ीला निवासी बाबूराम यादव के पुत्र नागेंद्र यादव के साथ 22 अप्रैल 2016 को हुई थी। विवाह में हैसियत के अनुसार उपहार दिया गया था। शादी के एक माह बाद दहेज लोभियों ने मेरी बहन से कहने लगे कि बहुत कम दान- दहेज में शादी हो गई है। इसलिए दहेज में पांच लाख रुपये अपने मायके से मांगों, ताकि घुस देकर सरकारी नौकरी या कोई व्यापार हो सके।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

इसका विरोध मेरी बहन करती थी तो पति व ससुराल वालों द्वारा प्रताड़ित किया जाता था। प्रतिदिन मेरी बहन के साथ मारपीट गाली-गलौज की जाती थी। कई बार दहेज मांग को ले हत्या का प्रयास किया जाना लगा। ससुराल वालों द्वारा कहा जाता है कि जब तक पांच लाख रुपये नहीं दिए जाएंगे इसी तरह व्यवहार किया जाता रहेगा। मंगलवार की रात मेरी बहन ने मेरे पास फोन कर जानकारी दी कि मेरे ससुराल वालों का व्यवहार कुछ अजीब लग रहा है। मुझे डर है कि मेरे पति, सास, ससुर, देवर, ननद सभी लोग मिलकर कोई घटना कर सकते हैं।

बुधवार की सुबह मेरे भाई राजस्थान से फोन कर बताया कि खुशबू कुमारी की हत्या उसके ससुराल वालों ने कर दी है। सूचना पर मेरे बड़े पापा व अन्य लोग हमारी बहन के घर गए तो देखा कि मेरी बहन को हत्या कर शव को ससुराल वालों द्वारा जला दिया गया है। मुझे पूर्ण विश्वास है कि मेरी बहन को दहेज के लिए हत्या कर शव को जला दिया गया है। इस मामले में थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार ने बताया है कि आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।