परवेज़ अख्तर/सिवान:
जिले के भगवानपुर हाट प्रखंड के बड़ैला चंवर से जलनिकासी के अवरुद्ध किए गए रास्ते खुलवाने के लिए पैक्स अध्यक्ष ने एसडीओ से मांग की है। इसे लेकर बलहां एराजी के पैक्स अध्यक्ष संजय कुमार शर्मा ने बुधवार को महाराजगंज के एसडीओ को आवेदन दिया है। श्री शर्मा ने बताया कि उन्होंने एएसडीओ किशलय कुमार से मिलकर चंवर से जलनिकासी के लिए मांग की है। उन्होंने कहा कि भगवानपुर प्रखंड स्थित बड़ैला चंवर करीब 2500 एकड़ में फैला हुआ है। इसमें इसके इर्दगिर्द के करीब बीस गांवों का पानी गिरता है। चकिया बाजार होकर जाने वाले नाले से इस चंवर के जल का निकासी होता है। इससे होकर चंवर का पानी चकिया, चैनपुर, किशुनपुर लौवार के रास्ते सकरी में नदी में चला जाता है।
लेकिन, चंवर से जलनिकासी के इस रास्ते में चकिया बाजार के पास बने पुल को कुछ असामाजिक तत्वों ने जबरदस्ती से मिट्टी डालकर पूर्ण रूप से बन्द कर दिया है। इससे चंवर से जलनिकासी का रास्ता बंद हो गया है। इसे लेकर करीब एक महीना पहले भी स्थानीय सीओ व थानाध्यक्ष से शिकायत की गई थी। जब सीओ इस पुल को खोलवाने के लिए गए तो ग्रामीणों से झड़प हो गयी। इससे सीओ ने इसे छोड़ दिया और समस्या का समाधान नहीं हो सका। इससे थक-हार उन्होंने चंवर से जलनिकासी की समस्या के समाधान के लिए एसडीओ से मांग की है। इसके पहले सोमवार को भी इस समस्या के समाधान के लिए करीब डेढ़ सौ से ग्रामीणों का हस्ताक्षरयुक्त आवेदन डीएम को सौंपा गया है।