परवेज़ अख्तर/सिवान:
जिले के दारौंदा थाना क्षेत्र के सिरसांव गांव में शराब बिक्री को बंद करने के लिए शुक्रवार को ग्रामीणों ने हस्ताक्षर अभियान चलाया। ग्रामीणों का कहना था कि गांव में शराब बिक्री का धंधा जोरों पर है। शराब पीकर शराबी इधर उधर घूम रहे हैं, इससे महिलाओं को घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है। महिलाओं का कहना था कि जब भी हम लोग घर से बाहर निकलते हैं तो शराबियों से शर्मसार होना पड़ता है।
ग्रामीणों द्वारा बार-बार पुलिस को सूचना देने के बाद भी शराब बिक्री पर रोक नही लगाई जाती। इसके बाद ग्रामीणों का गुस्सा फूटा पड़ा। हस्ताक्षर अभियान में ग्रामीण बृजकिशोर प्रसाद, रवींद्र कुमार, पुनदेव प्रदीप कुमार, रीना देवी, देवंती देवी, वंशी कुमार, शांति देवी, मुन्ना प्रसाद, संजय राम, मनोज कुमार आदि ने हस्ताक्षर कर विरोध जताया। महिलाओं ने दो दिन पहले दारौंदा- महाराजगंज सड़क को जाम कर प्रशासन एवं शराब तस्कर के खिलाफ प्रदर्शन किया था।