महाराजगंज अनुमंडल में उड़नदस्ता टीम ने चलाया वाहन जांच अभियान

0

परवेज़ अख्तर/सिवान:
जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला अधिकारी के निर्देश पर विधानसभा चुनाव को ले आचार संहिता का पालन कराने के लिए दारौंदा, भगवानपुर प्रखंड समेत विभिन्न प्रखंडों में उड़नदस्ता टीम ने वाहनों की जांच की। इस दौरान वाहन पर चुनावी प्रलोभन देने वाले वस्तु एवं आपराधिक घटनाओं को बल देने वाले जैसे हथियार, पैसा, शराब, बैनर, पोस्टर आदि की जांच की गई। दारौंदा रेलवे ढाला, मछौता, पकवलिया, करसौत, महाराजगंज मोड़ पर सघन वाहन जांच चलाया गया। जांच स्थल पर मौजूद उड़नदस्ता सह अंचलाधिकारी पारसनाथ राय ने 51 चार पहिया वाहन की डिक्की एवं 26 बाइक का डिक्की, लोगो का पॉकेट का जांच की।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

इस दौरान दंडाधिकारी मिथिलेश तिवारी, योगेंद्र तिवारी एवं पुलिस बल शामिल थे। वहीं भगवानपुर हाट में दंडाधिकारी सह सीओ युगेश दास के नेतृत्व में एसएच 73 पर माघर बाजार के समीप सघन रूप से वाहन जांच अभियान चलाया गया। इस मौके पर बसंतपुर थाना के एसआइ शैलेंद्र राय तथा भगवानपुर के एएसआइ सुजीत कुमार पासवान के अलावा आदि पुलिस कर्मी व चौकीदार उपस्थित थे। सीओ ने बताया कि वाहनों के जांच में कागजात, अवैध हथियार तथा रुपये की जांच की गई।