परवेज़ अख्तर/सिवान:
जिले के आंदर थाना के घेराई गांव निवासी अंतरराष्ट्रीय ब्राह्माण महासंगठन के जिलाध्यक्ष सह शिक्षक शेषनाथ द्विवेदी उर्फ टिकू दुबे की गोली मारकर हत्या मामले फरार चल रहे थाना क्षेत्र के दाहाबारी निवासी विनोद यादव व चंद्रभान यादव ने पुलिस के दबाव में आकर शनिवार को सिवान कोर्ट में समर्पण कर दिया है। बताया जाता है कि पुलिस ने दोनों आरोपितों के घर पर इश्तेहार भी चिपका दिया था, कुर्की जब्ती का आदेश भी आ गया था। इस वजह से दोनों ने कोर्ट में समर्पण कर दिया। ज्ञात हो कि 7 अप्रैल की सुबह सात बजे मृत अपने घर पर बैठकर चाय पी रहे थे। इसी बीच बाइक पर सवार रिशु पांडेय व सोनू कुमार यादव ने शेषनाथ द्विवेदी उर्फ टिकू दुबे के सर में पिस्टल से गोली दाग दी थी जिससे घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई थी।
मृतक की पत्नी प्रियंका द्विवेदी ने आंदर थाना में आवेदन देकर घेराई गांव निवासी मोनू कुमार दुबे, दाहाबारी गांव निवासी विनोद यादव, चंद्रभान यादव, मंटू यादव, एमएच नगर थाना के कन्हौली निवासी अंकित पाठक व असांव थाना के धर्मखोर निवासी रिशु पांडेय के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई थी, जिसमें मंटू यादव को हत्या के दिन ही पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था, वहीं मोनू दुबे ने कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया। इसके पूर्व 13 जुलाई को गोपालगंज एसटीएफ टीम ने चतरा से हुसैनगंज थाना के सरेयां गांव निवासी सोनू यादव उर्फ कृष्णा यादव व असांव थाना के रिशु पांडेय उर्फ आदित्य कुमार को दो पिस्टल ,11 कारतूस, 11 मोबाइल व कई सिम के साथ गिरफ्तार कर अग्रेतर कार्रवाई हेतु गोपालगंज पुलिस के सुपुर्द कर दिया था। इस संबंध में थानाध्यक्ष कैप्टन शहनवाज ने बताया कि दोनों फरार आरोपित ने शनिवार को कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया है। इस हत्याकांड में लगभग सभी आरोपित गिरफ्तार हो चुके हैं।