परवेज़ अख्तर/सिवान:
फॉरवर्ड ब्लॉक पार्टी ने शनिवार को प्रेस वार्ता के माध्यम सिवान सदर की विधान सभा अपनी उम्मीदवारी का घोषणा कर दी है। सीवान जिला निवासी कौशल किशोर यादव उर्फ बब्लू को पार्टी ने उम्मीदवार बनाया है। 2015 का पिछला चुनाव सीवान विधानसभा क्षेत्र 105 से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में लड़ चुके हैं। जन कल्याण की भाव और साफ़ सुथरी समाजिक छवि होने के कारण ही आज उन्होंने नेताजी की पार्टी ऑल इंडिया फॉरवर्ड ब्लॉक की सदस्यता ली है। उनका यह मानना है कि ऐसे पार्टी के साथ चल कर ही जन कल्याण के कार्यों को किया जा सकता है जहां जाति धर्म के आधार पर किसी प्रकार का भेदभाव नही होता।
पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता ज़फ़र अहमद का मानना है कि जाती धर्म के नाम पर समाज में भेदभाव का माहौल पैदा किया जाता रहा है और ग़लत तरीक़े की राजनीति कर युवाओं को भटकाने की कोशिश हमेशा से की जाती रही है ताकि रोज़गार, शिक्षा,स्वास्थ,पलायन,भ्रष्टाचार जैसे मुद्दों पर से उनका ध्यान हटाया जा सके ताकि पीड़ित वर्ग अपनी आवाज उठा नहीं पायें और सत्ता के लोभी राजनीतिज्ञ उन्हें 15 साल बनाम 15 साल की भाँति भटकाते रहें। आज एक बात बिलकुल ही साफ़ है,चुनाव का समय है,जनता जनार्दन ही सबकुछ होती है,ख़ासतौर से युवा वर्ग,छात्र छात्राएँ,किसान एकत्रित होकर एक बेहतर विकल्प चुनें वरना आने वाले समय में ना तो समाजवाद रहेगा और ना ही राष्ट्रवाद और आने वाली पीढ़ी के लिए हर तरफ़ केवल नफ़रत ही नफ़रत होगा। पार्टी के जिला उपाध्यक्ष परवेज़ आलम,गोरेयाकोठी विधानसभा उम्मीदवार रामायण सिंह,गोपाल गुप्ता, रबीन्द्र पंडित, अवधेश कुशवाहा, रमेश कुमार, दरोग़ा प्रसाद सहित कई अन्य लोग उपस्थित थे।