परवेज़ अख्तर/सिवान:
जिले के गुठनी के भठही गांव के समीप मैरवा-गुठनी मुख्य मार्ग पर अपराधियों द्वारा 27 सितंबर की देर रात सेवानिवृत्त दारोगा की गोली मारकर हत्या और बोलेरो लूटने के मामले में घटना के नौ दिन बाद भी पुलिस अपराधियों को गिरफ्तार नहीं कर सकी है। पुलिस ने स्वजनों से एक से दो दिनों के अंदर घटना में शामिल अपराधियों को गिरफ्तार कर लेने का आश्वासन दिया था। पुलिस अबतक अंधेरे में ही तीर चला रही है। इससे स्वजनों में आक्रोश है। वहीं समय के साथ मामला दबता हुआ देख पुलिस भी अब चुप्पी साधे हुए है। बतादें कि सदर अनुमंडल में जहां आपराधिक कांडों के अनुसंधान में देरी हो रही है वहीं अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं होने से उनका मनोबल बढ़ता जा रहा है।
सेवानिवृत्त दारोगा की हत्या मामले में पुलिस यह दावा कर रही है कि वह कई संदिग्ध जगहों पर छापेमारी कर चुकी है, पर मामले का अभी तक खुलासा नहीं हो सका है। इस घटना के पीछे किस गिरोह का हाथ है इसको बताने में पुलिस के पसीने छूट रहे हैं।पुलिस को घटना क्रम के बारे में यह भी स्पष्ट नहीं हो सका है कि लुटेरे यूपी के थे या सिवान जिले के । हत्याकांड के उद्भेदन व अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस मोबाइल सर्विलांस तकनीक का भी सहारा ले रही थी, यह दावा एक तरह से खोखला साबित हो रहा है।