परवेज़ अख्तर/सिवान:
जिले में तीन नवंबर को होने वाली विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने को ले आइटीबीपी के जवानों ने मंगलवार को जिले के रघुनाथपुर, सिसवन, पचरुखी आदि प्रखंडों में फ्लैग मार्च किया तथा लोगों को निर्भय होकर मतदान करने की अपील की। फ्लैग मार्च में स्थानीय प्रशासन भी शामिल रहा। रघुनाथपुर में आइटीबीपी के जवानों ने रघुनाथपुर, मुरारपट्टी, लक्ष्मण डुमरी, पंजवार, शीतलपुर, टारी बाजार, नेवारी, राजपुर, आदमपुर, पतार बाजार, सानिसोनकर, चनौली, खुजवा, चकरी आदि बाजारों में फ्लैग मार्च किया गया। वहीं सिसवन में थानाध्यक्ष कुमार वैभव एवं बीडीओ कुमारी नीलम के नेतृत्व आइटीबीपी जवानों ने सिसवन, भागर, कचनार, ग्यासपुर, साईंपुर, जयी छपरा, नंदामुड़ा आदि गांवों में फ्लैग मार्च किया।
एएसआइ अरविद कुमार ने बताया कि तीन नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव को शांति व्यवस्था कायम करने के उद्देश्य से मार्च निकाला गया। उन्होंने बताया कि सिसवन थाना क्षेत्र के किसी भी मतदान केंद्र पर धांधली नहीं होने दी जाएगी। उन्होंने कहा कि कमजोर वर्ग, महिला, दिव्यांग महादलितों समेत आम लोगों से निर्भीक होकर तीन नवंबर को अपने-अपने मतदान केंद्रों पर मतदान करने की अपील की। फ्लैग मार्च में थानाध्यक्ष रितेश कुमार मंडल, आइटीबीपी के एएसआइ मो. एजाज खान, एएसआइ अरविद कुमार, परमात्मा यादव आदि मौजूद थे। वहीं पचरुखी में भी फ्लैग मार्च किया गया। फ्लैग मार्च प्रखंड मुख्यालय से होकर जसौली, हरपुर, पड़ौली, हरदिया, बरियारपुर में किया गया। इसके अलावा अन्य प्रखंडों में फ्लैग मार्च किया गया।