बड़हरिया से श्याम बहादुर सिंह व महाराजगंज से हेमनारायण साह को मिली जगह
परवेज़ अख्तर/सिवान:
बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर जेडीयू की ओर से पार्टी के प्रत्याशियों की पूरी लिस्ट जारी कर दी गई है। जेडीयू कार्यालय में प्रेस वार्ता कर सभी प्रत्याशियों की सूची जारी की गई है।पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह,कार्यकारी अध्यक्ष अशोक चौधरी,जेडीयू नेता विजय चौधरी,जेडीयू सांसद आरसीपी सिंह ने उम्मीदवारों के नाम का एलान किया है।जिसमे सिवान जिले के जीरादेई से जदयू विधायक का टिकट काट दी गई है। श्री कुशवाहा को पार्टी ने कोई जगह नही दी है।उनके जगह पर श्रीमती कमला कुशवाहा को पार्टी ने अपना उम्मीदवार घोषित किया है।
जबकि जदयू के पूर्व जिलाध्यक्ष राजेश्वर चौहान को पार्टी ने रघुनाथपुर विधान सभा क्षेत्र से अपना उम्मीदवार घोषित किया है।जबकि महाराजगंज से हेमनारायण साह को पार्टी ने दुबारा मौका दिया है।वहीं जदयू खेमे में चर्चित लीडर श्यामबहादुर सिंह को पार्टी ने फिर से उम्मीदवार बनाया है।यहां बताते चले कि सीवान के आठों विधानसभा क्षेत्र में एनडीए की ओर से करीब – करीब सभी प्रत्याशियों के नाम की सूची जारी कर दी गई है।इसके बावजूद भी जिले में तरह-तरह के अटकलों का बाजार गर्म है।