परवेज़ अख्तर/सिवान:
नामांकन प्रक्रिया शुरू होने के साथ फिर से कोरोना के मामले बढ़ने लगे हैं। जिले में राज्य स्वास्थ्य समिति की रिपोर्ट में दस नए कोरोना मरीज मिले हैं। वहीं रैपिड एंटीजन किट में जांच में इनकी संख्या एक दर्जन। राहत यह रही कि प्रखंडों में एंटीजन जांच में ज्यादातर लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आ रही है। बहरहाल, कोरोना के घटते-बढ़ते मरीज के बीच जिले में शुक्रवार को 20 नए कोरोना पॉजीटिव मरीज मिले है। इनमें से दस नए पॉजीटिव की पुष्टि राज्य स्वास्थ्य समिति ने की है, जबकि दस की पुष्टि प्रखंडों में रैपिड एंटीजन किट से जांच के दौरान हुई है। जिले के 19 प्रखंडों में रैपिड एंटीजन किट से जांच के लिए 3744 लोगों का सैंपल लिया गया था।
इसमें 10 की जांच रिपोर्ट पॉजीटिव आई है। पीएचसी महाराजगंज में 215 में 3, गुठनी में 312 में एक, नौतन 211 में एक, जीरादेई में 173 में एक, सदर अस्पताल में 111 में एक जबकि महाराजगंज अनुमंडलीय अस्पताल में 55 में एक की जांच रिपोर्ट पॉजीटिव आई है। वहीं ट्रू नेट के लिए 152 जबकि आरएमआरआई जांच के लिए 334 लोगों का सैंपल लिया गया। इधर, दरौली में 265, बसंतपुर में 250, लकड़ी नबीगंज 225, गोरेयाकोठी 216, सिसवन 208, मैरवा 205, हुसैनगंज 182, पचरुखी 172, आंदर में 170, बड़हरिया 157, हसनपुरा 152, भगवानपुर हाट 152, दरौंदा 120 व रघुनाथपुर में 74 लोगों का कोरोना टेस्ट रैपिड एंटीजन किट से किया गया। इसमें सभी की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है।