नहीं मिला किसानों को इनपुट अनुदान

0
Siwan Online banner

परवेज़ अख्तर/सिवान:
जिले में कोरोना काल में किसानों ने किसी तरह एक-एक रुपये जुटा कर खरीफ सीजन में धान, मक्का, अरहर आदि फसल की खेती की थी। इसबार अत्याधिक बारिश से फसल बर्बाद हो गई। किसानों के घर में अनाज भी नहीं पहुंचा और उनके पैसे भी खर्च हो गए। इससे किसान आर्थिक तंगी से गुजर रहे हैं। इसके बावजूद किसानों को इनपुट अनुदान नहीं मिल पाया। गौर करने वाली बात है कि भगवानपुर हाट, बसंतपुर, गोरेयाकोठी व लकड़ीनबीगंज सहित अन्य प्रखंडों में भी अत्याधिक बारिश व बाढ़ से खरीफ सीजन की फसल पूरी तरह बर्बाद हो गई।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

अब रबी की बोआई शुरू होने वाली है। इधर विधान सभा चुनाव को लेकर आदर्श आचार संहिता भी लग चुका है। ऐसे में किसानों को इनपुट अनुदान मिलने की उम्मीद नहीं दिखाई दे रही है। इस संबंध में जिला कृषि पदाधिकारी जयराम पाल से बात हुई तो उन्होंने बताया कि फसल क्षति का सर्वे रिपोर्ट प्रखंडवार पटना भेज दिया गया। वहां से जबतक कोई निर्देश नहीं आएगा तबतक आवेदन लेने का काम शुरू नहीं होगा। अब उम्मीद विधानसभा चुनाव के बाद ही दिख रही है।