परवेज़ अख्तर/सिवान:
सिवान के बल्ली, हुसैनगंज, गड़ार, सिगही, बघौनी, फाजिलपुर, माहपुर, फरीदपुर गांव से होकर गुजरने वाली दाहा नदी के किनारे बसे गांव के ग्रामीणों की परेशानी इन दिनों बढ़ गई है। दाहा नदी के जलस्तर में बढ़ोतरी के कारण नदी का पानी गांव के खेतों में प्रवेश कर गया है। नदी के पानी से किसानों की सब्जी समेत अन्य फसलें बर्बाद हो रही हैं।ज्ञात हो कि पिछले महीने हुई बारिश से दाहा नदी का जलस्तर फिर बढ़ गया है।
हुसैनगंज स्थित पुल को छूने में महज दो फिट का अंतर है। धान की फसल तैयार हो चुकी है, लेकिन खेतों में बारिश का पानी आने से किसानों की चिता बढ़ गई है। फाजिलपुर निवासी किसान राजाराम भगत ने बताया कि पहले ही बारिश ने बहुत नुकसान पहुंचाया था। इस बारिश में भी किसानों का मूली और पालक की खेती 10 एकड़ से ज्यादा पानी में डूब गई है, जिससे किसान काफी मायूस हैं।