परवेज अख्तर/सिवान : जिले के दारौंदा थाने के भीखाबांध गांव में दारौंदा पुलिस ने मोबाइल लूट गिरोह के एक सदस्य को रविवार को गिरफ्तार कर लिया। इस मामले में थानाध्यक्ष मनोज कुमार प्रभाकर के बयान पर दारौंदा थाना कांड संख्या 111/18 में दर्ज की गई है। प्राथमिकी में कहा गया है कि भीखाबांध निवासी अलाउद्दीन अंसारी के घर छापेमारी की गई। छापेमारी के दौरान पुलिस को देखते ही अलाउद्दीन अंसारी भागने लगा। इस संदेह पर पुलिस ने उसे पकड़ लिया। उसके पास से 30 जनवरी को लूटी गई मोबाइल बरामद की गई। अलाउद्दीन अंसारी ने दारौंदा पुलिस को बताया कि भीखाबांध निवासी असगर अली और करसौत निवासी नन्हे सिंह साथ मिलकर मोबाइल लूटपाट का काम करते हैं। असगर अली मेरे पास लूट का मोबाइल लाता है। जिसे मैं बेचता हूं। गिरफ्तार अलाउद्दीन अंसारी को सोमवार को जेल भेज दिया गया। विदित हो कि दारौंदा थाना क्षेत्र के धनौती गांव के समीप 30 जनवरी को अपराधियों ने बड़हरिया के अंचल कर्मी सह एमएच नगर निवासी मुकेश प्रसाद से हथियार के बल पर मारपीट कर बाइक, नकदी एवं दो मोबाइल लूटी गई थी। अंचल कर्मी मुकेश प्रसाद अपने एक रिश्तेदार के श्राद्ध कर्म में एमएच नगर के पकड़ी बाजार जा रहे थे। उसी दौरान घटना हुई थी। मुकेश प्रसाद के बयान पर दारौंदा थाना कांड संख्या 14/18 में प्राथमिकी दर्ज की गई थी। इसी लूट कांड का मोबाइल अलाउद्दीन अंसारी के पास मिला है।[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]
लूट कांड में लूटी गई मोबाइल के साथ एक गिरफ्तार, जेल
विज्ञापन