परवेज़ अख्तर/सिवान:
जिले में कोरोना वायरस के संक्रमित मरीजों की संख्या 4100 के करीब पहुंच गया है। मंगलवार को जिले में 18 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले। बिहार विधानसभा के चुनावी बयार भी चरम पर है। ऐसे में जिस तरह से वोटरों को लुभाने के लिए माननीय अपने समर्थकों के साथ बिना मास्क के गांव-गांव पहुंच रहे है, उससे संक्रमण बढ़ने की संभावना है। जिले में कोरोना संक्रमण से 27 लोगों की मौत हो चुकी है। अभी भी कोरोना जांच में पॉजिटिव रिपोर्ट आने का सिलसिला चल रहा है, वहीं सैकड़ों जांच रिपोर्ट आनी बाकी है। लॉकडाउन के बाद शहर अनलॉक हो गया है। सुनी रहने वाली सड़कों लोगो के चहलकदमी बढ़ गई है। बाजारों में भीड़ ऐसे उमड़ रहा है, जैसे कोरोना अब खत्म हो गया है। सिविल सर्जन डॉ. यदुवंश कुमार शर्मा ने कहा कि कोरोना वायरस में कमी भले ही आई है लेकिन वायरस अभी खत्म नहीं हुआ है।
लापरवाही न बरतें तभी कोरोना से बचे रहेंगे। हमें अपनी और अपनों की सुरक्षा के लिए पहले से ज्यादा सावधानी बरतनी होगी। राज्य स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार वर्तमान में जिले में कोरोना संक्रमित कुल व्यक्तियों की संख्या बढ़कर 4084 हो गई है। वहीं अब मात्र 137 संक्रमित व्यक्ति बचे हैं, जिनका इलाज किया जा रहा है। वहीं अबतक कुल 3920 लोगों के पूरी तरह स्वस्थ होने के बाद उन्हें डिस्चार्ज भी किया जा चुका है। कोरोना वायरस के संक्रमण से जिले में अबतक 27 लोगों की मौत हो चुकी है।