परवेज़ अख्तर/सिवान:
विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के नामांकन के पांचवें दिन मंगलवार को 112 महाराजगंज विधानसभा क्षेत्र के लिए आठ तथा गोरेयाकोठी विधानसभा क्षेत्र से चार प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया। महाराजगंज विधानसभा क्षेत्र के एनडीए समर्थित जदयू प्रत्याशी के रूप में विधायक हेमनारायण साह ने मंगलवार को अनुमंडल कार्यालय पहुंचकर निर्वाची पदाधिकारी सह एसडीओ रामबाबु कुमार के समक्ष अपना नामांकन दाखिल किया विधायक हेमानारयण साह ने सुबह 8.30 बजे ही अपने कसदेवरा स्थित आवास से पूजा अर्चना कर समर्थकों के साथ नामांकन के लिए निकल पड़े।
शहर के राजेंद्र चौक स्थित मां दुर्गा की पूजा अर्चना कर सिहौता, हल्दीहटा, नया बाजार, काजी बाजार, पुरानी बाजार, नखास चौक, मोहन बाजार का भ्रमण करते हुए लोगों से आशीर्वाद ले अनुमंडल कार्यालय पहुंचे। वहीं रालोसपा प्रत्याशी के रूप में मुखिया अजीत कुमार उर्फ आजादी बाबू, राष्ट्रीय जन जन पार्टी की ओर से अभिषेक कुमार, निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में मनोरंजन सिंह, कामाख्या नारायण सिंह, शंभूनाथ सुरोपम, रवींद्र कुमार व अमित ने नामांकन दाखिल किया। वहीं 111 गोरेयाकोठी विधाननसभा क्षेत्र से निर्दलीय अशोक कुमार वर्मा, ऑल इंडिया फॉरवर्ड ब्लॉक से रामायण सिंह, निर्दलीय अरविद सिंह, विनय कुमार भारद्वाज ने निर्वाची पदाधिकारी डीसीएलआर प्रवीण कुमार के समक्ष नामांकन दाखिल किया।