फेसबुक लाइव आकर रिजवान अहमद ने चुनाव लड़ने का किया एलान,15 अक्टूबर को निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में करेंगे नामांकन

0

परवेज़ अख्तर/सिवान:
बड़हरिया विधानसभा क्षेत्र से महागठबंधन की ओर से सिंबल के लिए प्रयासरत कांग्रेस नेता रिजवान अहमद अपना नामांकन आगामी 15 अक्टूबर को निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में करने का निर्णय लिया है। हालांकि रिजवान अहमद के द्वारा किसी भी प्रकार का प्रेस रिलीज जारी नहीं किया गया है।लेकिन मंगलवार की देर संध्या वे अपने फेसबुक लाइव पर आकर स्वयं ऐलान कर दिए है।यहां बताते चले कि बड़हरिया विधानसभा महागठबंधन के कोटे में राष्ट्रीय जनता दल के खाते में चला गया है।महागठबंधन की ओर से इस विधानसभा क्षेत्र में श्री बच्चा जी पांडे उम्मीदवार हैं।फेसबुक लाइव के जरिए रिजवान अहमद ने कहा कि एक षड्यंत्र व साजिश के तहत हमेशा हमको शिकार बनाया गया है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

इसके अलावा कई ऐसे गंभीर आरोप फेसबुक लाइव के जरिए आकर उन्होंने लगाया।यहां बताते चलें कि रिजवान अहमद इसके पूर्व भी कांग्रेस पार्टी के टिकट के लिए प्रयासरत थे लेकिन उस समय भी इन्हें पार्टी द्वारा  अपना उम्मीदवार नहीं बनाया गया तो वह पार्टी से विक्षिप्त होकर जन अधिकार पार्टी के सिंबल पर बड़हरिया विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़े लेकिन चुनाव के दरमियान वे कारगर साबित नहीं हुए। बाद में रिजवान अहमद ने पुनः कांग्रेस का दामन थाम लिया।कांग्रेस का दामन थामने के बाद लगातार वे कांग्रेस के सिंबल को पाने के लिए प्रयासरत थे। क्षेत्रों में लगातार सघन दौरा भी कर रहे थे।लेकिन अचानक महागठबंधन के कोटे में यह सीट राष्ट्रीय जनता दल को मिला।जिस कारण वे सिंबल से वंचित रह गए।