सिवान जंक्शन पर कूड़ा कचरा फेंकने वालों पर होगी कार्रवाई

0

परवेज़ अख्तर/सिवान:
सिवान जंक्शन पर गंदगी फैलाने वालों पर कार्रवाई की जाएगी। सफाई के लिए जंक्शन पर जगह-जगह डस्टबिन रखा गया है। रेलवे ने इस साल जनवरी से मार्च तक अभियान चलाकर रेलवे परिसर में कूड़ा-कचरा फेंकने के आरोप में एक दर्जन से अधिक व्यक्तियों को पकड़ा तथा जुर्माना वसूला। मार्च के बाद लॉकडाउन के कारण ये कार्रवाई नहीं हो रही थी, लेकिन जैसे-जैसे ट्रेनों परिचालन शुरू हो रहा है वैसे अब कार्रवाई भी की जाएगी।मालूम हो कि रेलवे परिसरों में ट्रेनों के आगमन और प्रस्थान के दौरान काफी ज्यादा कूड़े-कचरे फेंके जाते हैं। इससे ट्रेनों और रेलवे परिसरों की साफ-सफाई बरकरार रखना एक चुनौती बन गया है। इसके लिए रेल प्रशासन की और से लगातार स्वच्छता पखवाड़ा मनाकर रेल यात्रियों के बीच जागरूकता भी फैलाया जाता है।स्वच्छता के लिए यात्रियों को किया जा रहा जागरूक

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

स्वच्छ भारत अभियान के तहत रेल परिसर को स्वच्छ रखने की दिशा में पहल की गई है। बता दें कि फिलहाल स्टेशन परिसर में यत्र-तत्र स्थान पर गंदगी फैलाने पर पांच सौ रुपये के जुर्माना का प्रावधान किया गया है। यात्रियों को जागरूक करने के लिए रेल परिसर में पोस्टर व स्लोगन भी लगाए गए हैं। साथ ही सभी स्टेशनों पर स्वच्छता से संबंधित एनाउंसमेंट भी कराया जा रहा है।

कहते है अधिकारी

साफ-सफाई के लिए रेलवे स्टेशन पर जगह-जगह डस्टबिन रखवाया गया है। गंदगी फैलाने वालों पर कार्रवाई की जाती है।

संजय कुमार, सीएचआइ।