परवेज़ अख्तर/सिवान:
सरकार बच्चों को गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा देने के लिए कोविड 19 के चलते शिक्षकों को ऑनलाइन निष्ठा प्रशिक्षण की तैयारी कर रही है। इस दौरान दारौंदा बीआरसी में दीक्षा एप डाउनलोड कर पंजीकरण कराने के लिए गुरुवार को शिक्षकों की भीड़ देखी गई। शिक्षक मनोज कुमार ने बताया कि 16 अक्टूबर से दीक्षा एप के माध्यम से ऑनलाइन शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। बिहार शिक्षा परियोजना द्वारा पत्र भेजकर सिवान के शिक्षकों को 2 से 3 बजे के बीच ऑनलाइन प्रशिक्षण दिया जाएगा।
कुछ शिक्षकों को तकनीकी दिक्कतों के चलते एप का पंजीकरण होने में परेशानियां बढ़ा दी थी, इसके चलते कुछ शिक्षकों को निष्ठा प्रशिक्षण का रजिस्ट्रेशन नहीं हो पाया। बीईओ शिवजी महतो ने कहा कि 2019-20 में दारौंदा के 57 शिक्षकों का प्रशिक्षण पचरुखी में हुआ था। इसके बाद करीब आठ सौ शिक्षकों का निष्ठा प्रशिक्षण ऑनलाइन होगा। इस दौरान शिक्षक का नाम, ईमेल, जन्म तिथि, मोबाइल नबंर, विद्यालय का नाम, डायस कोड, बोर्ड, विषय आदि की जानकारी दी जा रही है।