परवेज़ अख्तर/सिवान:
जब से विधानसभा चुनाव को लेकर नामांकन का कार्य शुरू हुआ है, शहर की ट्रैफिक व्यवस्था पूरी तरह से फेल हो गई है। सुबह के दस बजते ही शहर की मुख्य पथ पर गाड़ियों की रफ्तार को ब्रेक लग जा रहा है। इस कारण लोगों को घंटों जाम में फंस कर फजीहत झेलनी पड़ रही है। वहीं समाहरणालय की तरफ वाहनों के आने जाने पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध है। इसके साथ ही शहर के जेपी चौक से लेकर डीएम आवास तक वन वे कर दिया गया है। क्योंकि इस सड़क पर नामांकन कार्य चल रहा है
और इस कारण यहां किसी भी तीन व चार पहिया वाहन के आने जाने पर रोक है और इस कारण मुख्य पथ के साथ एप्रोच सड़क पर भी गाड़ियों की कतार लंबी लंबी देखने को मिल रही है। हॉस्पिटल रोड से शहर के गांधी मैदान और कचहरी रोड आने के लिए सिर्फ एक ही पथ जो सिगल रोड है वहां भी गाड़ियां जाम में फंस रही हैं और उन्हें जाम से छुटकारा दिलाने के लिए तैनात ट्रैफिक पुलिस नदारद रह रही है। यही हाल मुख्य पथ का है। जहां बबुनिया मोड़ से लेकर जेपी चौक तक लोग किसी तरह से आना जाना कर रहे हैं। इधर फतेहपुर बाइपास में बड़हरिया स्टैंड तक गाड़ियों की लंबी कतारें देखने को मिल रही है।