प्रखंड के 107 बूथों के लिए जारी किए गए 2501 ईपीक कार्ड

0

शुभम श्रीवास्तव/गोपालगंज:
आसन्न विधानसभा आम निर्वाचन 2020 के लिए प्रशासन की तैयारियां अंतिम चरण में हैं. प्रशासनिक अमला चुनाव के पूर्व निर्वाचन से संबंधित सभी कार्यों को पूरा करने में युद्ध स्तर पर लगा हुआ है। इसी क्रम में विभिन्न बीएलओ के माध्यम से नए मतदाताओं का नाम भी मतदाता सूची में जोड़ने की कवायद हुई है. प्रखंड विकास पदाधिकारी कटेया राकेश कुमार चौबे ने बताया कि अब तक प्रखंड के 107 बूथों पर मतदान हेतु 2501 नए मतदाताओं को इपिक कार्ड जारी कर दिया गया है.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

जिसमें इस बार 18 वर्ष की उम्र पार करने वाले युवाओं के साथ ही प्रवासी कामगार भी शामिल हैं.विदित हो कि इस बार के चुनावों में कोरोना काल में लगे देश व्यापी लॉक डाउन के कारण बड़ी संख्या में प्रवासी कामगार घर लौटे हैं. वहीं प्रखंड अंतर्गत मतदान के लिए कुल 109 बूथ बनाए गए हैं. जिसमें अभी भी दो बूथों का ईपीक कार्ड जारी करना शेष है।