परवेज अख्तर/सिवान :- जिले के सिसवन थाना क्षेत्र के चैनपुर ओपी बावनडीह में रविवार की सुबह रास्ते के विवाद में दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हो गई और दोनों तरफ से जमकर ईँट पत्थर चले। घटना के संबंध में एक पक्ष के वीरेंद्र शर्मा ने थाने में दिए आवेदन देकर कहा है कि रविवार को करीब 11 बजे दिन में चंदन कुमार अपने परिजनों के साथ मेरे घर पर हमला बोलकर कट्टा से फायरिंग करते हुए मेरे घरवालों को एक कमरे में बंद कर नकदी,गहना, घड़ी समेत करीब तीन लाख की संपत्ति लूट ली। साथ ही बाइक, टीवी, फ्रिज, हैंडपंप आदि को क्षतिग्रस्त कर दिया। इस संबंध में उन्होंने चैनपुर ओपी में प्राथमिकी कांड सं. 109/18 दर्ज कराते हुए 13 लोगों को नामजद किया है। दूसरे पक्ष के बावनडीह गांव निवासी चंदन कुमार ने भी चैनपुर ओपी में आवेदन देकर चार महिलाओं समेत नौ लोगों पर अपनी चाची और भतीजी के साथ मारपीट, बदसलूकी और आभूषण छीन लेने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी कांड सं. 110/18 दर्ज कराई है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आठ आरोपितों क्रमश: चंदन कुमार, राम दुलारे महतो, राजेश ठाकुर, वीरेश्वर प्रसाद, संतोष ठाकुर, वीरेंद्र शर्मा और रवि शर्मा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इस संबंध में चैनपुर ओपी प्रभारी वीरेंद्र राम ने गोली चलने एवं लूटपाट की घटना से इंकार किया। उन्होंने बताया कि दोनों पक्षों में बहुत पहले से ही रास्ते का विवाद चल रहा था और उसी के चलते किसी बात को लेकर विवाद हो
गया और दोनों पक्ष आपस में भीड़ गए। दोनों ओर से प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। मामले की जांच की जा रही है।[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]
रास्ते के विवाद में दो पक्षों में पथराव, आठ गिरफ्तार
विज्ञापन