गोपालगंज: विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के किए गए नामांकन के बाद शनिवार को नामांकन प्रपत्रों की जांच की गई। जिसमें हथुआ विधानसभा क्षेत्र से एक तथा भोरे सुरक्षित विधानसभा क्षेत्र से एक उम्मीदवार की उम्मीदवारी रद्द कर दी गई। दोनों ही मामलों में आवश्यक कागजातों की कमी के कारण यह कार्रवाई की गई है। हथुआ विधानसभा क्षेत्र से प्लूरल्स पार्टी के उम्मीदवार मनीष कुमार यादव के नामांकन प्रपत्र में प्रस्तावक का हस्ताक्षर नहीं अंकित था। बावजूद वह नोटिस के बाद भी नामांकन प्रपत्रों की जांच में उपस्थित नहीं हो सके। जिसके बाद उनके नामांकन प्रपत्र को रद्द कर दिया गया। जबकि भोरे सुरक्षित विधानसभा क्षेत्र से सोहेदेव समाज पार्टी से नामांकन करने वाली सुनैना देवी ने नामांकन प्रपत्र के साथ यूपी में निवास करने का ब्यौरा दिया था।
उनसे बिहार के निवास का प्रमाण मांगा गया था लेकिन वह कागजात जमा नहीं कर सकी। चुनाव आयोग की गाइड लाइन के बाद उनके नामांकन प्रपत्र को रद्द कर दिया गया। हथुआ एसडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी अनिल कुमार रमण ने बताया कि हथुआ विधानसभा क्षेत्र में अब कुल 15 उम्मीदवार रह गए है जबकि भोरे विधानसभा में कुल 12 प्रत्याशी रह गए है। नामांकन प्रपत्रों की जांच को लेकर हथुआ अनुमंडल मुख्यालय के एसडीओ कक्ष तथा डीसीएलआर के कक्ष में दिन भर गहमा गहमी रही। सुरक्षा को लेकर मजिट्रेट के साथ भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई थी।