परवेज़ अख्तर/सिवान:
शनिवार को विधानसभा चुनाव में नामांकित प्रत्याशियों के नामांकन पत्रों की संवीक्षा हुई। इस दौरान कई प्रत्याशियों के नामांकन पत्र में त्रुटि व संवीक्षा के दौरान निर्वाची पदाधिकारी के यहां निर्धारित समय से लेट पहुंचने के चलते नामांकन रद कर दिया गया। इसमें बड़हरिया विधानसभा क्षेत्र से विवेक सिंह पटेल का निर्धारित समय से छह मिनट देर पहुंचने के चलते रद हो गया। इसको लेकर रविवार को लोगों के बीच कई तरह की चर्चाएं होती रही। अपने कुछ समर्थकों के साथ उक्त प्रत्याशी कलेक्ट्रेट के आसपास भी दिखे। उन्होंने राजनीतिक दबाव में साजिश के तहत नामांकन रद करने की बात कही।
कहा कि इसको लेकर जिला निर्वाची पदाधिकारी सह डीएम व चुनाव आयोग से लिखित शिकायत की है। साथ ही हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाने की रणनीति पर विचार कर रहे हैं। इधर नामांकन रद होने से एक तरफ खुशी तो दूसरे तरफ गम का माहौल बड़हरिया के लोगों में देखा जा रहा है। प्रतिद्वंदी खेमा नामांकन रद की सूचना से खुश दिखा, वहीं इनके समर्थकों में मायूसी देखी गई । इस संबंध में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम अमित कुमार पांडेय ने बताया संवीक्षा के दौरान निर्धारित समय से ये छह मिनट देर से पहुंचे थे, इस कारण इनका नामांकन पर्चा निर्वाची पदाधिकारी द्वारा रद कर दिया गया।