परवेज़ अख्तर/सिवान:
विधानसभा चुनाव के मद्देनजर प्रखंड कार्यालय के सभागार में सोमवार को एसडीओ रामबाबू कुमार ने बीडीओ, सीओ, सेक्टर मजिस्ट्रेट, थानाध्यक्ष, सहायक व्यय प्रेक्षक, एफएसटी एवं एससटी को चुनावी पाठ पढ़ाया। एसडीओ ने कर्मियों को इवीएम के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने चुनावी पाठशाला में बताया कि यदि ईवीएम में तकनीकी खराबी आ जाती है और मतदान बाधित होने लगता है तो उस समय कर्मियों को क्या करना चाहिए? उन्होंने चुनाव में बूथों पर बिजली, पानी की समुचित व्यवस्था करने का भी निर्देश दिया।
पुलिस कर्मियों को सघन जांच तथा अपराधियों पर विशेष निगरानी रखने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि अफवाह फैलाने वालों पर कड़ी नजर रखने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि निष्पक्ष व सुचारू मतदान कराना सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट की अहम जिम्मेदारी है। मतदान के दौरान कहीं किसी गड़बड़ी की गुंजाइश नहीं है। बैठक को बीडीओ नंद किशोर साह, सीओ रवींद्र राम, भगवानपुर सीओ योगेश दास आदि उपस्थित थे।