परवेज़ अख्तर/सिवान:
जिले के असांव थाना क्षेत्र के रामपुर उधो गांव में विवाहिता की हत्या मामले में फरार चल रहे आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है, लेकिन आरोपितों के घर से फरार होने के कारण उनकी गिरफ्तारी नहीं कर सकी है।ज्ञात हो कि 13 अक्टूबर की रात विवाहिता अंशु देवी उर्फ लाली देवी की हत्या कर उसके ससुराल वालों ने साक्ष्य मिटाने के लिए शव को नदी में फेंक दिया था। 15 अक्टूबर की सुबह रघुनाथपुर थाना के आदमपुर गांव के समीप सरयू नदी में ग्रामीणों ने शव को देख पुलिस को सूचना दी।
मौके पर पुलिस वहां पहुंच शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सिवान भेज दिया था। इस मामले में अंशु देवी की मां नौतन थाना क्षेत्र के मिश्रचक निवासी सरोज देवी असांव थाने में आवेदन देकर अंशु के पति नागेंद्र राम, ससुर श्रीनंद राम, सास सुभावती देवी, भसुर जितेंद्र राम, जेठानी रेशमा देवी सहित तीन-चार अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई थी। थानाध्यक्ष इंद्रदेव महतो ने बताया कि इस मामले में मृतका के ससुर श्रीनंद राम एवं पति नागेंद्र राम को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।