गोपालगंज: जिले के बरौली प्रखंड के कहला, बतरदेह,आदि गावो में पायनियर कम्पनी द्वारा किसानों को उनके गावो में जाकर धान की फसल की अधिकतम उपज कैसे प्राप्त करें और धान की फसल को बीमारियों से बचाव और उच्च क्वालिटी के बीज के चुनाव के बारे में किसानों को जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है। जिसमें किसानों को उनके दरवाजे पर जाकर सामाजिक दूरी के साथ बाहुबली धान 27पी37 के पौधे और धान की बालियों को दिखाकर अधिक उपज कैसे प्राप्त करे इसके बारे में जानकारी दी जा रही है।
पायनियर कंपनी के अंशुमन कुमार पाण्डेय ने बताया कि मौसम कि मार और सही बीज का चुनाव न कर पाने के कारण किसानों को अधिक आर्थिक हानि होती जा रही है इसलिए पायनियर कम्पनी ने अपने उच्च कोटि के धान बीज 27पी37 के बीज जो कि हर मौसम में बेमिसाल उपज देने की क्षमता रखता है उसकी खेती करने का सुझाव दिया,जिससे कि अधिक उत्पादन प्राप्त कर किसान आर्थिक रूप से सुदृढ़ हो सके, इसके साथ ही पायनियर के बरौली प्रखंड प्रतिनिधि आदित्य कुमार ने किसनों को खेती में दवाइयों के प्रयोग और कोरोनावायरस से बचाव के बारे में भी किसानों को जानकारी दी.