परवेज अख्तर/सिवान : असांव थाना क्षेत्र के मंझरिया टोला भवानी स्थान निवासी विजय कुमार आजाद से एक धोखेबाज ने मोबाइल पर फोन कर एटीएम का कोड पूछ उनके खाते से 57 हजार रुपये की निकासी कर ली। घटना 28 मई की बताई जाती है। इस संबंध में पीड़ित ने स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। उन्होंने पुलिस को बताया है कि मोबाइल से बिजली बिल का 912 रुपये का भुगतान एयरटेल सिम से किया लेकिन बिना भुगतान हुए ही बायलेंस कट गया। इसकी शिकायत उसने एयरटेल कस्टमर केयर से किया तो नेटवर्क की समस्या बताते हुए फोन कट गया। उसके फोन कटते ही तुरंत उसके मोबाइल पर कॉल आया तथा वह कस्टमर केयर समझ बात करने लगा। अज्ञात व्यक्ति ने भुगतान के बारे में पूछने लगा तथा एम पीन रिसेट तथा अपडेट करने को कहा तथा 264 रुपये एयरटेल मनी से काट लिया और बताया कि आपका एम पीन अपडेट कर दिया गया है। फिर उसने कहा कि एयरटेल मनी से बायलेंस रिटेलर से डालने पर आपको कोई लाभ नहीं मिलता होगा। इसलिए मेरे कंपनी द्वारा एयरटेल से मनी में आपको डेबिट कार्ड से जोड़ दिया जाएगा तो आसानी से अपना रिचार्ज करते रहिएगा। इसके लिए एटीएम को एक्टिवेट करना होगा। इसके लिए उसने अपना एटीएम नंबर बता दिया फिर उसके दरौली स्थित सीबीआई के खाते
से 57 हजार रुपये की अवैध निकासी कर ली।[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]
कस्टमर केयर बनकर 57 हजार रुपये खाता से उड़ाए
विज्ञापन