गोपालगंज: बिहार विधानसभा चुनाव के प्रचार-प्रसार को लेकर सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मंगलवार की सुबह गांधी स्मारक उच्च विद्यालय भोरे के खेल मैदान में पहुंचे। हेलीकॉप्टर में मुख्यमंत्री के साथ मंत्री अशोक चौधरी भी थे।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पूर्व की लालू राबड़ी सरकार पर जमकर निशाना साधा।बिना नाम लिए ही इशारे -इशारे में ही बहुत कुछ कह डाला।तेजश्वी यादव के दस लाख युवाओं के रोजगार पर व्यंग कसते हुए कहा कि 10 लाख ही क्यों पूरे आम जनता को ही नौकरी दे दीजिए।और उनका वेतन भी आसमान से मांग लीजियेगा या जेल से मंगवाकर दे दीजिए।मुख्यमंत्री द्वारा अपने सरकार की उपलब्धियों जैसे पोशाक, स्कोलरशिप, साइकिल,सात निश्चय,हर घर बिजली,स्वास्थ्य आदि योजनाओं के बारे में बताया।
उन्होंने कहा कि हम हमेशा इस बिहार की विकास के बारे में दिन रात सोचते रहते है कि आगे हमें क्या करना है।अगर आगे मेरी सरकार बनती है तो गांवों में रात को अंधेरा नही रहने देंगे प्रत्येक गांवों में स्ट्रीट सोलर लाइट लगवाएंगे।किसानों के लिए उनके खेतों तक सिंचाई की समुचित ब्यवस्था कराई जाएगी।प्रत्येक पंचायत में एक पशु अस्पताल बनवाया जाएगा ताकि रात में भी पशुओं को बीमारी हो जाए तो कहीं दूर नही जाना पड़े पंचायत में ही पशुओं की दवाई हो और दवा भी सरकार द्वारा दी जाएगी।
कार्यक्रम की अध्यक्षता जदयू के जिला अध्यक्ष प्रमोद पटेल ने की।सभा को मुख्य रूप से मंत्री अशोक चौधरी,भाजपा जिलाध्यक्ष विनोद सिंह,जिला उपाध्यक्ष विवेकानंद पांडेय,सांसद आलोक कुमार सुमन,भोरे बिधानसभा के प्रत्याशी सुनील कुमार,कुचायकोट के प्रत्याशी अमरेंद्र कुमार पांडेय उर्फ पप्पू पांडेय,मण्डल अध्यक्ष राजीव रंजन तिवारी,घनश्याम मिश्र,संतोष सिंह,मृत्युंजय लाल,बबलू पाठक एवं जदयू प्रखंड अध्यक्ष बृंदा सिंह,कटेया अध्यक्ष नंदलाल मौर्य,विजयीपुर अध्यक्ष सत्येन्द्र सिंह ने भी संबोधित किया।सभा मे लोकायन मंच कटेया के संयोयक कौशल किशोर मिश्र,सत्यप्रकाश तिवारी,मार्कण्डेय तिवारी,बिश्वनाथ सिंह,अवधबिहारी सिंह,बिरेन्द्र चौरसिया,मोहन सिंह,कृष्णदेव राम आदि थे।