गोपालगंज: जिले के उचकागांव थाना क्षेत्र के बदरजीमी बाजार में वाहन जांच के दौरान पुलिस ने एक सवार वाहन में सवार एक व्यक्ति के पास से एक लाख 25 हजार रुपये बरामद किया। रुपये लेकर चलने का कागजात नहीं दिखाने पर पुलिस ने बरामद रुपये को जब्त कर लिया। जब्त किए गए रुपये को कोषागार में जमा करने की प्रक्रिया की जा रही है। विधानसभा चुनाव को लेकर पुलिस की सक्रियता काफी बढ़ गई। एक तरफ पुलिस शराब के धंधेबाजों तथा असामाजिक तत्वों पर लगातार कार्रवाई कर रही है। वहीं पुलिस ने दूसरी तरफ वाहन जांच अभियान भी तेज कर दिया है।
गुरुवार को भी थाना क्षेत्र के बदरजीमी में बने चेक पोस्ट पर अपर थानाध्यक्ष मतीन अहमद तथा मजिस्ट्रेट के रूप में तैनात हथुआ के राजस्व कर्मचारी बसंत कुमार के नेतृत्व में पुलिस उधर से गुजरने वाले वाहनों को रोककर उसी तलाशी ले रही थी। इसी दौरान सिवान के बड़हरिया से मीरगंज की तरफ जा रहे एक सवार वाहन को रोककर पुलिस ने तलाशी लिया तो वाहन में सवार एक व्यक्ति के बैग में एक लाख 25 हजार रुपये मिला। रुपये लेकर चलने का कागजात दिखाने पर वह व्यक्ति कागजात नहीं दिखा पाया। जिस पर पुलिस ने रुपये को जब्त कर लिया। जिसके पास से 1.25 रुपये बरामद किया गया है, वे सिवान जिले के बड़हरिया बाजार के अशोक कुमार बताए जाते हैं। पुलिस जब्त रुपये को कोषागार में जमा करने की प्रक्रिया कर रही है।