परवेज़ अख्तर/सिवान:
दशहरा व दुर्गापूजा को ले महाराजगंज एवं एमएच नगर थाना में शनिवार को शांति समिति की बैठक की गई। महाराजगंज में थानाध्यक्ष दयानंद सिंह तथा एमएच नगर थाना में बैठक की अध्यक्षता थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार ने की। बैठक में थानाध्यक्ष ने कहा कि शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में जहां पूजा के लिए मां दुर्गा की प्रतिमा रखी गई है, वहां विसर्जन 26 अक्टूबर तक कर देना है। यदि किसी पूजा समिति द्वारा उक्त तिथि को विसर्जन नहीं किया जाता है तो उन पर प्राथमिकी दर्ज की जाएगी। थानाध्यक्ष ने कहा कि विसर्जन के दौरान किसी प्रकार का जुलूस नहीं निकालना है।
बैठक में महाराजगंज थाना पुअनि दिलीप कुमार, राकेश कुमार, सुरेश कुमार, मुखिया रमेश यादव, परमात्मा प्रसाद, दयाशंकर द्विवेदी, रिजवानुल्लाह उर्फ टुन्ना, पूर्व वार्ड पार्षद शक्ति शरण आदि उपस्थित थे। वहीं एमएच नगर थाना में हुई बैठक में कृष्णा जायसवाल, छोटेलाल साह, शत्रुघ्न प्रसाद, मोतीलाल प्रसाद, मनोज प्रसाद, रोहित सिंह, छट्ठुलाल प्रसाद, रामप्रवेश यादव, सरपंच हरेंद्र यादव, दीपक शर्मा, हरेंद्र साह, मनीष पांडेय, आलोक कुमार, आकाश गुप्ता, रामबाबू प्रसाद, सुरेंद्र प्रसाद, जगरनाथ पंडित, सरपंच प्रतिनिधि मनोज प्रसाद आदि उपस्थित थे।