दारौंदा जंक्शन के समीप बरौनी-ग्वालियर का इंजन फेल, यात्री परेशान

0
Train engine

परवेज अख्तर/सिवान : जिले के पूर्वोत्तर रेलवे के दारौंदा जंक्शन के पूर्वी छोर पर गाड़ी संख्या 11123 बरौनी-ग्वालियर एक्सप्रेस का इंजन मंगलवार को फेल हो गया, इसके चलते सवा दो घंटे तक गाड़ी अप लाइन पर खड़ी रही। वहीं अप लाइन में सुबह सभी ट्रेनों का परिचालन बाधित रहा। इसके चलते छपरा-गोरखपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस प्रभावित रही। घटना के संबंध में बताया जाता है कि गाड़ी संख्या 11123 बरौनी-ग्वालियर एक्सप्रेस का इंजन सुबह 5.15 बजे फेल हो गया। इसके बाद विभाग के संबंधित पदाधिकारियों को सूचना दी गई। सिवान से इंजन लाकर गाड़ी में जोड़ी गई। इस दौरान छपरा-गोरखपुर इंटर सिटी एक्सप्रेस भी कुछ देर तक प्रभावित रही। तब जाकर पुनः सुबह 7.35 बजे दारौंदा से बरौनी- ग्वालियर ट्रेन दारौंदा से सिवान के लिए प्रस्थान की। इस दौरान यात्रियों को काफी परेशानियों से जूझना पड़ा। खासकर वृद्ध, महिलाएं एवं बच्चों को काफी परेशानी हुई। इस संबंध में दारौंदा स्टेशन के सहायक स्टेशन अधीक्षक रवींद्र कुमार मांझी ने बताया कि डेढ़- दो घंटे इंजन फेल था, इंजन आने के बाद पुनः ट्रेन का परिचालन शुरू हो गया।[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali