पेट्रोलिंग पार्टी करेगी बूथ की कड़ी निगरानी

0
Siwan Online banner

गोपालगंज: आगामी तीन नवंबर को जिले के छह विधानसभा क्षेत्र में होने वाले चुनाव को लेकर दोनों अनुमंडलों को जोन बनाया गया है। चुनाव के दौरान जोन, सुपर जोन व सेक्टर के अलावा पेट्रोलिग पार्टी सभी 2763 मतदान केंद्रों की निगरानी रखेगी। मतदान के दौरान संबंधित पदाधिकारी अपने इलाके के मतदान की स्थिति तथा वहां होने वाली तमाम गतिविधियों की जानकारी वरीय अधिकारियों को उपलब्ध कराएंगे। अलावा इसके जिला स्तर पर स्थापित किया गया नियंत्रण कक्ष लगातार कार्य करेगा। जहां से पूरे जिले की स्थिति पर नजर रखी जाएगी। जिला निर्वाचन कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार विधानसभा चुनाव में मतदान के दौरान पुख्ता सुरक्षा प्रबंध किए जा रहे हैं। दियारा इलाके की निगरानी के लिए घुड़सवार बल को भी तैनात किया जाएगा।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

साथ ही वैसे मतदान केंद्र जो गंडक नदी के आसपास के इलाके में मौजूद हैं, वहां की सुरक्षा व्यवस्था के लिए नदी के इलाके में नाव से लगातार पेट्रोलिग की जाएगी। मतदान केंद्रों की सुरक्षा के लिए सभी बूथ पर अ‌र्द्ध सैनिक बलों के अलावा जिला बल के जवानों को भी तैनात किया जाएगा। साथ ही मतदान केंद्रों की लगातार पेट्रोलिग के लिए पेट्रोलिग पार्टी को भी तैनात किया जा रहा है। इसके अलावा सेक्टर पदाधिकारी व फ्लाइंग स्क्वायड की टीमें भी लगातार मतदान के दिन भ्रमणशील रहेगी। चुनाव में शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए दोनों अनुमंडल में जोन तथा सभी चौदह प्रखंड में सुपर जोन गठित किया गया है। अलावा इसके चुनाव के दौरान मतदान केंद्रों पर नजर रखने के लिए 194 सेक्टर का गठन किया गया है। विभागीय स्तर पर मतदान के दौरान तमाम मतदान केंद्रों पर कड़ी निगरानी रखने के लिए 822 गश्ती दल टीम का गठन किया गया है।