परवेज़ अख्तर/सिवान:
जिले में पुलिस इस समय चुनावी कार्य में व्यस्त है। इसका फायदा उठाते हुए चोरों ने बुधवार की रात्रि शहर के दाहा नदी के समीप बीएसएनल के चार सौ पेयर एवं दो सौ पेयर के लगभग पांच मीटर अंडरग्राउंड केबल को काट कर लाखों की चोरी कर ली। इस चोरी के कारण बीएसएनएल को काफी नुकसान तो हुआ ही है, उपभोक्ताओं को भी परेशानी झेलनी पड़ रही है। केबल कटने के कारण जेपी पिलर के दो सौ पेयर पूरी तरह से बैठ गए हैं। गुरुवार की सुबह कई बैंकों में बीएसएनएल की लगी लीज लाइन पूरी तरह से ठप हो गई। कई बैंकों में उपभोक्ता लिक नहीं रहने के कारण काफी परेशान रहे।
मामले में सी डाट टेलीफोन एक्सचेंज के उप मंडल अभियंता अभिमन्यु कुमार ने नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन दिया है। वहीं गुरुवार को केबल ठीक करने के कार्य में कर्मी लगे हुए थे। अभिमन्यु कुमार ने बताया कि विधानसभा चुनाव के समय दाहा नदी से पूरब दिशा की तरफ भूमिगत केबल चार सौ पेयर एवं दो सौ पेयर अज्ञात व्यक्तियों द्वारा लगभग चार मीटर एवं पांच मीटर काट लिया गया है। इस कारण लगभग सौ टेलीफोन एवं ब्रॉडबैंड के साथ ही साथ कई बैकों की लीज लाइन काम नहीं कर रही है। इस कारण विभाग को लाखों की क्षति हो रही है। बताया कि काटे केबल को ठीक करने का कार्य चल रहा है संभवत शुक्रवार की शाम तक ठीक हो जाएगा।