परवेज़ अख्तर/सिवान:
तीन नवंबर को होने वाली विधानसभा चुनाव की प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गई है। रघुनाथपुर विधानसभा क्षेत्र के हुसैनगंज प्रखंड में 176 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। इसके पूर्व के चुनावों में मूल मतदान केंद्रों की संख्या 117 थी, लेकिन इस बार कोविड-19 को लेकर शारीरिक दूरी का पालन कराने के लिए 59 सहायक मतदान केंद्र बनाए गए हैं, क्योंकि कोरोना को देखते हुए चुनाव आयोग ने सभी निर्वाची पदाधिकारियों को दिशा निर्देश जारी किया है कि जिस बूथ पर एक हजार से अधिक मतदाता हैं
वहां शारीरिक दूरी का पालन कराने के लिए सहायक मतदान केंद्र का निर्माण किया गया है। इन सभी मतदान केंद्रों पर मतदाताओं को खड़े रहने तथा शारीरिक दूरी का पालन करने के लिए गोल घेरा बनाए जा रहे हैं। प्रखंड में 1 लाख 24 हजार 319 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग 3 नवंबर को करेंगे। सीओ सिद्धनाथ सिंह ने बताया कि पहली बार इस क्षेत्र में 3 किन्नर भी अपने मतों का प्रयोग कर सकेंगे। मतदान के लिए प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गई है।