गोपालगंज: भोरे में कोरोना ने एक बार फिर अपनी रफ्तार पकड़ ली है. शुक्रवार को एक ही परिवार की तीन महिला सहित नौ पॉजिटिव केस मिलने के साथ ही हड़कंप मच गया है। इसके साथ ही प्रखंड में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 476 हो गई है। भोरे में चुनावी मौसम में लगातार कोरोना पॉजिटिव केस मिलने के साथ ही प्रशासन के चिता की लकीरें भी बढ़ गई है। बताया जाता है कि भोरे रेफरल अस्पताल परिसर में एंटी जेन रैपिड टेस्ट किट के माध्यम से कुल 472 लोगों का सैंपल लिया गया।
जिसमें से एक ही परिवार की तीन महिला सहित नौ लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जिन लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, उनमें रामपुर गांव के एक ही परिवार की तीन महिलाएं सहित शिवराजपुर, गंगा छापर, कुशहां, गंभीरपुर, खजूरहा, और भोरे के एक-एक व्यक्ति शामिल हैं। स्वास्थ्य प्रबंधक कामरान अहसन ने बताया कि कोरोना पॉजिटिव मिले सभी लोगों को हथुआ स्थित कोवीड केयर सेंटर में भेज दिया गया है।