गोरेयाकोठी:- एनडीए सरकार के विकास कार्यो ने विपक्ष को किया मुद्दा विहीन : मंगल पांडेय

0

परवेज़ अख्तर/सिवान:
बिहार में नीतीश सरकार के विकास कार्य से विपक्ष का मुद्दा खत्म हो चुका है। प्रदेश में सड़क, बिजली, पानी, सुरक्षा, स्वास्थ्य के क्षेत्र में काफी विकास हुआ है। बालिकाओं के लिए साइकिल, पोशाक, छात्रवृत्ति देकर उनकी पढ़ाई के प्रति रुझान बढ़ाते हुए सभी को समानता का एहसास कराया गया। यह बातें गोरेयाकोठी प्रखंड के सरारी स्थित प्रेमचंद हाई स्कूल के खेल मैदान में शनिवार को गोरेयाकोठी विधानसभा क्षेत्र के एनडीए समर्थित भाजपा प्रत्याशी देवेशकांत सिंह के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कही। उन्होंने कहा कि प्रदेश में स्वास्थ्य, शिक्षा समेत अन्य क्षेत्र में काफी कार्य हुए हैं। उन्होंने कहा कि विपक्ष मुद्दा विहीन है। वहीं पूर्व मंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि समाज अपेक्षित महिलाओं को निकाय चुनाव में आरक्षण दिया गया, दलितों अनुसूचित जातियों को आरक्षण देकर समाज की मुख्यधारा से जोड़ने का काम नीतीश सरकार ने किया है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

field

उन्होंने कहा कि 15 साल पूर्व प्रदेश में जंगल राज्य था। उस समय हत्याओं का दौर चल रहा था। दिल्ली जेएनयू के छात्र चंद्रशेखर की हत्या को सिवान के लोग नहीं भूल सकते। चारा घोटाला करने वाले भी विकास की बात करते हैं। केंद्र की मोदी सरकार गरीबों के लिए गैस, राशन, मकान, शौचालय, बिजली पहुंचाकर उनको भी शांति और सुविधा से जीने का अधिकार दिया। इस दौरान सभी नेताओं ने भाजपा प्रत्याशी देवेशकांत सिंह को विजयी बनाकर नीतीश कुमार के हाथों को मजबूत करने की अपील की। एनडीए से बीजेपी प्रत्याशी देवेशकांत सिंह ने कहाकि उन्हें एक बार मौका दें, वे क्षेत्र के विकास के लिए कटिबद्ध हैं। सभा को श्यामकिशोर तिवारी, नीरज कुमार गुप्ता, आमोद प्रियदर्शी, रामवचन राय, हरेंद्र कुशवाहा, सोनू सिंह, शेषनाथ प्रसाद, ललन यादव, धर्मनाथ मांझी, रामबालक महतो, वर्मा प्रसाद ने संबोधित किया। अध्यक्षता गोरेयाकोठी उत्तरी के प्रखंड अध्यक्ष विनय गिरि, संचालन राजीव रंजन पांडेय तथा धन्यवाद ज्ञापन गोरेयाकोठी दक्षिणी के प्रखंड अध्यक्ष प्रमोद कुमार तिवारी ने किया।