परवेज़ अख्तर/सिवान:
आप लोगों के आशीर्वाद से यदि मेरी सरकार बनती है तो मैं वादा करता हूं कि तीन साल में बिहार को एशिया में नंबर वन प्रदेश का दर्जा दिलाऊंगा। यह बातें भगवानपुर कॉलेज के खेल मैदान में जन अधिकार पार्टी(लो) के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने महाराजगंज विधानसभा क्षेत्र के जाप प्रत्याशी विश्वनाथ यादव उर्फ ध्रुव यादव के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि सुरक्षा के ²ष्टिकोण से सार्वजनिक सरकारी कार्यालयों सहित सभी स्थानों पर सीसीटीवी लगाया जाएगा। उन्होंने अपने भाव विह्वल अंदाज में लोगों से बिहार की सेवा के लिए एक बार मौका देने का अनुरोध किया तथा जाप प्रत्याशी को जीत दिलाने की अपील की।
उन्होंने कहा कि अगर मेरी सरकार बनती है तो मैं प्रदेश से अपराधियों, माफियाओं के साम्राज्य को खत्म कर दूंगा। उन्होंने कहा कि बाल मजदूरी पर रोक लगाना प्राथमिकता होगी। महिलाओं की सुरक्षा के लिए कठोर एवं प्रभावी कानून बनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि आपदा की स्थिति में नहीं तो एनडीए के किसी नेता काम आया और ना ही महागठबंधन के किसी नेता ने बिहार के लोगों की सुध ली। दोनों गठबंधन के लोग धर्म और जाति के आधार पर लोगों को बरगलाने का काम कर रहे हैं। सभा को प्रेमचंद सिंह ने भी संबोधित किया।