गोपालगंज: विधानसभा चुनाव को लेकर होमगार्ड मैदान थावे में वाहन कोषांग बनाया गया था। जहॉ पर वाहनों को जप्त कर रखा गया था। पिकप ,बोलेरो औऱ स्कोर्पियो के चालक अपना मत देने के लिए उपस्थित पदाधिकारी से कही।लेकिन चालको का मतदान नही हुआ।जिसके कारण चालक हंगामा करने लगे।उनलोगों का आरोप था कि हमलोग अपना मत से बंचित हो जायेगे।हमलोग दूसरे विधानसभा में जाकर कैसे वोट देंगे।
वही इसके संबंध में कोषांग में तैनात जिला आपूर्ति पदाधिकारी अनिल कुमार महतो ने बताया कि विभागीय आदेश के तहत चालको को 29 अक्टूबर को मतदान करना था।लेकिन वाहन उनलोगों के द्वारा 30,31अक्टूबर एवम 1 नवंबर को जमा किया गया है। उन्होंने बताया कि भोरे औऱ हथुआ विधानसभा के लिए 309 वाहनों को जप्त किया गया था।जो चालक अपना वाहन लेकर बूथ पर रवाना हो गए।उन्होंने बताया कि मत से बंचित चालको को उसी बूथ पर ही वोट देने की बात कही गई।तब जाकर चालक शांत हुए।हंगामा करने वालो में लक्ष्मण गुप्ता, अमित कुमार, सुदामा गिरी,पिंटू कुमार ,इसहाक मियां और अलताभ मियां सहित सैकड़ो चालक शामिल थे।